भारत की गौरवशाली नारियां
अनिता सिंह चौहान के व्दारा संकलित ”भारत की गौरवशाली नारियां” का लोकार्पण महामिहम राज्यपाल डा बलराम जाखड़ के कर कमलों से सम्पन्न हुआ।
इस संग्रह में भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने शौर्य एवं बलिदान का योगदान देने वाली नारियों के साथ ही उन नारी चरित्रों को भी उजागर किया गया है जिन्होंने सामाजिक उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिकायॅं निभाई है और माता जीजाबाई से लेकर अंतरिक्ष को अपने कदमों से नापनेवाली सुनीता विलयम्स तक की गाथा इसमें समाहित है।
इस अवसर पर साहित्य संस्थान प्रकाशन के जयशंकर दीक्षित,चन्द्रभान राही,डा एच एन सोलंकी एवं अनिता सिंह चौहान उपस्थित थे ।
-. चन्द्रभान राही
136,शिरडी पुरम ,कोलार रोड़,भोपाल
मोबाइल नं.9893318042
