ख़लील कुरैशी श्रद्धांजली
गत माह 14 नवम्बर 2009 को उर्दू के जानेमाने शायर जनाब खलील कुरैशी का भोपाल में इन्तकाल हुआ है। दिनांक 15 नवम्बर 2009 को उनका जिस्म सुपुर्द ए खाक किया गया । महरूम जनाब खलील कुरैशी को शत शत प्रणाम और श्रद्धांजलि समर्पित करता हू।
जनाब खलील कुरैशी का जन्म दिनांक 01 दिसम्बर 1945 को जिला शाजापुर में हुआ था । आपके वालिद स्व.लाल मोहम्मद कुरैशी तथा वालिदा स्व.मेहराज फातमा कुरैशी थे । आपने बीएस सी,एजी तक शिक्षा प्राप्त की थी । आपकी पहली पुस्तक मेरा देश महान 1995 में प्रकाशित हुई थी । अभी हाल ही में उनकी दो पुस्तकें प्रकाशित हुई है । एक राष्टीय गीत एवं गजल संग्रह और दूसरी दिलकश गजले। आपको अब तक कहकशाने अदब तथा सारांश रंग रंगशिविर भोपाल व्दारा सम्मानित किया गया है।
ख़लील कुरैशी को श्रद्धांजली
