ख़लील कुरैशी श्रद्धांजली
गत माह 14 नवम्बर 2009 को उर्दू के जानेमाने शायर जनाब खलील कुरैशी का भोपाल में इन्तकाल हुआ है। दिनांक 15 नवम्बर 2009 को उनका जिस्म सुपुर्द ए खाक किया गया । महरूम जनाब खलील कुरैशी को शत शत प्रणाम और श्रद्धांजलि समर्पित करता हू।
जनाब खलील कुरैशी का जन्म दिनांक 01 दिसम्बर 1945 को जिला शाजापुर में हुआ था । आपके वालिद स्व.लाल मोहम्मद कुरैशी तथा वालिदा स्व.मेहराज फातमा कुरैशी थे । आपने बीएस सी,एजी तक शिक्षा प्राप्त की थी । आपकी पहली पुस्तक मेरा देश महान 1995 में प्रकाशित हुई थी । अभी हाल ही में उनकी दो पुस्तकें प्रकाशित हुई है । एक राष्टीय गीत एवं गजल संग्रह और दूसरी दिलकश गजले। आपको अब तक कहकशाने अदब तथा सारांश रंग रंगशिविर भोपाल व्दारा सम्मानित किया गया है।
ख़लील कुरैशी को श्रद्धांजली

The URI to TrackBack this entry is: https://choupal.wordpress.com/2009/12/10/%e0%a4%96%e0%a4%bc%e0%a4%b2%e0%a5%80%e0%a4%b2-%e0%a4%95%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a5%88%e0%a4%b6%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%82/trackback/
एक उत्तर दें